Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Nov 2021 11:00 pm IST


उत्तराखंड: अमीर बनने के लिए महिला ने शुरू की जिस्मफरोशी


शॉर्टकट हमेशा काम नहीं आते। पैसा हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है। कुछ लोग पैसा कमाने के लिए खूब मेहनत करते हैं, तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो घर बैठे सारे ऐशोआराम हासिल कर लेना चाहते हैं। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। अब ऊधमसिंहनगर में ही देख लें। यहां चंद दिनों में अमीर बनने के लिए महिलाएं देह का सौदा करने लगीं। उनकी हरकतों से गांववाले परेशान थे। रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक महिला के घर पर छापा मारकर 8 लोगों को पकड़ा। घर में रहने वाली महिला अपनी बेटी और बेटे के साथ मिलकर अनैतिक व्यापार कर रही थी। घर से पांच अन्य युवक-युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है। मामला सितारगंज के नानकमत्ता क्षेत्र का है। जहां एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की ओर से जिले में अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम एवं मानव तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है।