राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद की पहल पर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी और चश्मे वितरित किए गए। शिविर का शुभारंभ करते हुए नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि दिव्यांग अपने कौशल से हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। जरूरत सिर्फ उनके मनोबल को बढ़ाने की है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी।नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस विकास के मामले में कांग्रेस हर क्षण जनता के साथ खड़ी है। समाज का कोई भी व्यक्ति अपने को अलग न समझे। दिव्यांगजन अपने मन में किसी प्रकार का भेदभाव और कटुता का भाव न लाए। कांग्रेस सत्ता में आई तो दिव्यांगों के पुनर्वास, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कारगर नीति तैयार करेगी।