Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Mar 2023 4:14 pm IST


Success Story: आसान नहीं था शिवांगी का IAS बनने का सफर, झेल चुकी हैं घरेलू हिंसा और तलाक का दर्द


वैसे तो यूपीएससी की परीक्षा पास करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। वहीं बहुत से कैंडिडेट्स ऐसे होते हैं जिनकी सक्सेज हर किसी को प्रेरित करने वाली होती हैं। ऐसी ही प्रेरणादायक स्टोरी है यूपीएससी सीएसई 2021 परीक्षा पास आईएएस अफसर  शिवांगी गोयल की, जो अपनी जिंदगी के एक बेहद कठिन दौर से गुजर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कस्बे की रहने वाली शिवांगी गोयल अपनी निजी जिंदगी में कई तरह की मुश्किलें झेल चुकी हैं। शादी के बाद उनके पति और ससुरालवालों ने उन्हें  प्रताड़ित किया वह सबकुछ छोड़कर मायके आ गईं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य के प्रति टिकी रहीं। शिवांगी गोयल बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थीं। वे शादी से पहले भी दो बार यूपीएससी परीक्षा दे चुकी थीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
इसी बीच उनकी शादी ही गईं लेकिन कुछ समय बाद ही उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उन्हें मारने-पीटने और यातनाएं देने लगे थे। इसी मारपीट और तनाव के बीच वे एक बेटी की मां भी बन गईं। बेटी के जन्म के बाद भी पति और ससुराल वालों का रवैया शिवांगी के प्रति नहीं बदला। इस पर उनके पिता ने उन्हें मायके बुला लिया।  शिवांगी गोयल जब अपनी 7 साल की बेटी को लेकर मायके आईं तो उनके पिता ने उनसे कहा कि वे अपने पैरों पर खड़े होने के लिए जो भी करना चाहें, कर सकती हैं।
पिता से इतना आश्वासन और उम्मीद मिलने पर शिवांगी ने फिर से यूपीएससी की तैयारी फिर से शुरू कर दी और साल 2021 में अपने तीसरे अटेंप्ट में वे 177वीं रैंक के साथ वह आईएएस ऑफिसर बन गईं। शिवांगी गोयल के लिए शादी के बाद की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। हालात येथे कि वे पूरी तरह से टूट गई थीं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वे ऐसा ऐसा क्या करें जिससे सब कुछ ठीक हो जाये और उनक व उनकी बेटी की जिंदगी सुधर जाये। यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आने तक कोर्ट में शिवांगी गोयल का तलाक का केस चल रहा था। बावजूद इसके वे अपने लक्ष्य के प्रति टिकी रहीं और सफलता हासिल कीं।