Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Oct 2021 10:53 am IST


युवा कांग्रेस ने आयोजित किया कांवली में मातृशक्ति सम्मान समारोह


देहरादून कैंट विधानसभा के कांवली वार्ड में अकबर सिद्दिकी के द्वारा " मातृशक्ति सम्मान समारोह - हमे आप पर गर्व है " कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया शामिल हुए। 
कार्यक्रम में 60 महिलाओं को सम्मान के रूप में वस्त्र भेंट किये गए। इस अवसर पर श्री वैभव वालिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। आज देश के और प्रदेश के हो हालात हैं, महंगाई है, बेरोज़गारी है,  इस सब के लिये भाजपा जिममेदार है। हम सबको मिलकर इस जन विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करना होगा । 
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री कमर खान ताबि, इमरान, सूरज, पंकज आदि सहित अनेकों नागरिक मौजूद थे।