DevBhoomi Insider Desk • Sun, 22 Aug 2021 7:00 pm IST
स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
देहरादून में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस ने स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने दो स्पा सेंटर से 6 महिला सहित 7 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। टीम द्वारा सभी के खिलाफ थाना डालनवाला में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस के साथ राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा सेंटर पर छापेमारी की। टीम ने दोनों स्पा सेंटरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।