Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 Jan 2023 3:10 pm IST


Republic Day 2023: उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, पुलिस और एसएसबी अलर्ट


गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस को अलर्ट किया गया है. कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया धारचूला और चंपावत दोनों जगह अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही राज्य के बॉर्डर तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान भी चला रही है. आईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि पूरे रेंज में पुलिस अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह सादे वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय उत्सव को शांतिपूर्वक मनाया जा सके, इसके लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर हैं. उन्होंने कहा भारत नेपाल सीमा पिथौरागढ़ और बनबसा पर विशेष चौकसी बढ़ाई गई है. जहां स्थानीय पुलिस और एसएसबी ने गश्त के साथ-साथ चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है. साथ ही आने जाने वालों लोगों की तलाशी भी ली जा रही है.