Read in App


• Tue, 9 Feb 2021 12:41 pm IST


पूरन सिंह रावत ने महिला कमांडो प्रशिक्षण का किया शुभारंभ


टिहरी जीले में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) पूरन सिंह रावत ने महिला कमांडो प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला कमांडो कोर्स पहली बार शुरू किया गया है। प्रशिक्षण में अलग-अलग जिलों में कार्यरत 22 महिला पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने अपराध, महिला हिंसा और साइबर क्राइम से निपटना खासी चुनौती है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ टीम की देखरेख में दो माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह निश्चित ही राज्य में समाज हित के लिए बेहतर काम करेंगी। इस मौके पर उप महानिरीक्षक व निदेशक पीटीसी ग्रैंडमास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज, सीओ पीटीसी दिनेश चंद्र बडोला, प्रतिसार निरीक्षक हितेश कुमार और प्रतिसार निरीक्षक (प्रशिक्षण) श्यामलाल आदि मौजूद थे।