ऋषिकेश विधानसभा सीट पर कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण चल-अचल संपत्ति के मामले में करोड़पति हैं। खास बात यह है कि सजवाण दंपत्ति 89 तोला सोना रखते हैं।
ऋषिकेश से पूर्व में विधायक रह चुके पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण अविभाजित उत्तरप्रदेश में भी देवप्रयाग व टिहरी सीट से उत्तरप्रदेश की विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस बार शूरवीर सिंह सजवाण ने ऋषिकेश से टिकट के लिए दावेदारी की थी। मगर, कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे नाराज होकर सजवाण ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। निर्वाचन आयोग को दिए शपथ पत्र में शूरवीर सिंह सजवाण ने अपनी चल-अचल संपत्ति 2.67 करोड़ रुपये घोषित की है। शूरवीर सिंह सजवाण तथा उनकी पत्नी के पास कुल दो करोड़ 77 लाख, 28 हजार 280 रुपये की अचल संपत्ति है। जबकि अचल संपत्ति की बात करें तो सजवाण दंपत्ति 63 लाख 62 हजार 836 रुपये की संपत्ति के स्वामी है। अचल संपत्ति में शूरवीर सिंह सजवाण के पास 42 तोला सोना तथा उनकी उनकी पत्नी के पास 47 तोला सोना है। उनके पास एक स्कार्पियो तथा एक मारुति आल्टो कार भी है।