बॉलीवुड एक्टर्स की तरह भोजपुरी सिनेमा के सितारों की भी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है लेकिन जिस तरह से इन सितारों की पापुलैरिटी बढ़ती है, उसी तरह से उन्हें नापसंद करने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होता है। भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन रानी चटर्जी बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने उन ट्रोलर्स के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है और उन पर निशाना साधते हुए अपने दिल के जज्बात एक गाने के जरिए जाहिर किये हैं।
रानी चटर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के पॉपुलर गाने 'मत मारी' पर रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इस गाने के जरिए रानी चटर्जी ने ट्रोलर्स पर अपना गुस्सा उतारा है और अपने दमदार एक्सप्रेशन से उनको धमका डाला है। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है- ऐसे होते हैं ट्रोलर्स।' वैसे आप इस वीडियो में ध्यान दें तो रानी चटर्जी का लुक भी बदला-बदला नजर आ रहा है, कर्ली बालों में रानी चटर्जी स्टनिंग लग रही हैं।