Read in App


• Mon, 28 Jun 2021 12:43 pm IST


सीबीआई जांच की मांग के लिए कांग्रेस ने सरकार का जलाया पुतला


पिथौरागढ़-कांग्रेस ने कुंभ में फर्जी कोरोना जांच घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग के लिए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि सरकार की शह पर ही यह घोटाला किया गया है। इसी वजह से सीमांत में भी कोरोना के मामले बढ़े। पिथौरागढ़ में रविवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मयूख महर और जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने बेकसूर लोगों की जान से खिलवाड़ कर धर्मनगरी हरिद्वार में कोविड टेस्ट के नाम पर बड़ा घोटाला किया। एक किट से 700 लोगों की जांच दिखाई गई।