कपकोट (बागेश्वर)। क्षेत्र के 114 किसानों को सड़क निर्माण में काटी गई जमीन का मुआवजा दिया गया। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेश गढि़या ने किसानों को 50,07,000 की राशि के चेक वितरित किए। बैडा-मझेड़ा-जारती सड़क के निर्माण के दौरान काटी गई नाप भूमि के 48 लाभार्थियों को 20,22,000 रुपये, महरुड़ी मोटर मार्ग निर्माण में काटी गई नाप भूमि के छह लाभार्थियों को 2,96,000 रुपये, रिखाड़ी-वाछम मोटर मार्ग निर्माण में कटी नाप भूमि के 35 लाभार्थियों को 17,52,000 रुपये, रिखाडी-वाछम मोटर मार्ग पार्ट-4 के निर्माण में काटी गई नाप भूमि के एक लाभार्थी को 50,000 रुपये, बघर मोटर मार्ग निर्माण में कटी नाप भूमि के 15 लाभार्थियों को 5,42,000 रुपये और शामा-नौकोड़ी, कन्यालीकोट जगथाना, मुनार बैंड-सूपी, लीली मोटर मार्ग निर्माण में काटी गई नाप भूमि के नौ लाभार्थियों को 3,45,000 रुपये की राशि के चेक वितरित किए। विधायक ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण के लिए करीब 10 से 15 साल पहले किसानों की नाप जमीन कट गई थी। वहां पर एसडीएम अनुराग आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवन गढि़या, सुरेश कांडपाल, चंपा देवी आदि मौजूद रहे।