Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 5:52 pm IST


वंदना के गांव में जश्न, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता


हरिद्वार।  टोक्यो ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाने वाले महिला हॉकी टीम की प्रतिभावान खिलाड़ी वंदना कटारिया की इस उपलब्धि पर उसके गांव रोशनाबाद में जश्न का माहौल है। बड़ी संख्या में लोगों ने वंदना के घर पर पहुंचकर उनके परिजनों को वंदना के शानदार खेल के लिए बधाई दी और उनका सम्मान किया।

वंदना को हरिद्वार का गौरव बताते हुए जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन राव आफाक अली ने हरिद्वार में वंदना के नाम पर खेल स्टेडियम बनाए जाने की मांग की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में शानदार गोल करके देश की प्रथम महिला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल करने वाली वंदना कटारिया के घर पर सुबह से ही भीड़ लगी हुई है ।

प्रदेश के गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद विधायक आदेश चौहान ने जहां वंदना के प्रदर्शन पर उसके परिजनों को बधाई दी। वहीं जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन राव आफाक अली समर्थकों के साथ वंदना के घर पहुंचे और परिजनों का सम्मान किया। जिलाधिकारी श्री रविशंकर ने भी वंदना के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से वंदना के उज्जवल भविष्य की कामना की और बधाइयां दी।