नैनीताल जिले में हल्द्वानी शहर से लगे बिंदुखत्ता इलाके के लोग इन दिनों काफी डरे हुए हैं. क्योंकि यहां पर आए दिन सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले नाले के आसपास कई मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. डर के मारे लोग उस इलाके में भी नहीं जा रहे हैं. लोगों के घर का सबसे बड़ा कारण ये है कि मगरमच्छ कई बार रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है. ऐसे हालात में लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाई है.दरअसल, बिंदुखत्ताके घोड़ानाला क्षेत्र में सेंचुरी पेपर मिल से बहने वाले काले नाले में दर्जनों की संख्या में मगरमच्छ मौजूद हैं. आलम यह है कि ठंड में मगरमच्छ धूप सेंकने के लिए नालों से आकर बैठ जाते हैं और कई बार तो लोगों के घर तक पहुंच जाते हैं. गनीमत रही कि अभीतक मगरमच्छ ने किसी का शिकार नहीं किया, लेकिन मगरमच्छों के इस तरह रिहायशी इलाकों में आने से लोग काफी डरे हुए हैं.