कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक होने के बाद लोगों को तरह-तरह की नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर मरीजों को थकावट और कमजोरी की परेशानी है। वहीं, कई मामलों में मरीजों को ब्लैक, येलो या व्हृइट फंगस भी हुआ है।
अब कोरोना को हराने वाले पांच मरीजों में पित्त की थैली में गैंग्रीन मिला है। इनमें से चार रोगियों की पित्त की थैली पूरी तरह गल गई थी। ऑपरेशन कर मरीजों की जान बचाई गई है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में आए पांचों मरीजों को पेट दर्द, उल्टी की शिकायत थी। इनका सीटी स्कैन किया गया, जिसमें सभी रोगियों की पित्त की थैली में गैंग्रीन की पुष्टि हुई।