खबर राज्य के रुद्रप्रयाग जिले से है जहां विकासखंड जखोली के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैनोली में एक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। आरोप है कि फार्मासिस्ट की दादागिरी से मरीजों के साथ ही अस्पताल स्टाफ भी परेशान है. स्थिति कुछ ऐसी है कि फार्मासिस्ट की दादागिरी की वजह से अस्पताल में कोई भी स्टाफ और डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी देने को तैयार नहीं है. ऐसे में परेशान स्थानीय जनता ने फार्मासिस्ट के तबादले को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में सांकेतिक तालाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन किया.