DevBhoomi Insider Desk • Wed, 3 Nov 2021 7:50 am IST
सड़क दुर्घटनाएं रोकने को सिटी पेट्रोलिंग के साथ ही हाईवे पर होगी पेट्रोलिंग
देहरादून। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। इसके लिए परिवहन विभाग सभी चेकपोस्ट के साथ ही मुख्य मार्गों पर स्पीड राडार गन युक्त आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एएनपीआर) कैमरों के साथ ही स्पीड राडार गन युक्त दो इंटरसेप्टर और तीन बोलेरो वाहन खरीदने की तैयारी कर रहा है। वहीं, पुलिस विभाग सिटी व हाइवे पेट्रोलिंग के लिए 60 दुपहिया व चौपहिया वाहनों की खरीद करने की तैयारी कर रहा है।