पौड़ी: तहसील सतपुली के राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी-कोटद्वार पर केशरपुर के निकट बिना अनुमति के संचालित आरजीबी कंपनी के हॉट मिक्स प्लांट को उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने सीज कर दिया।गुरुवार को उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पर केशरपुर के निकट अवैध रूप से चल रहे हॉट मिक्स प्लांट का निरिक्षण किया। इस दौरान बिना अनुमति के चल रहे हॉट मिक्स प्लांट को एसडीएम ने सीज कर दिया। साथ ही अवैध रूप से भंडारण कर एकत्रित किए गए 2287 टन डस्ट एवं ग्रिट को भी सीज किया गया। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि सतपुली तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर केशरपुर के निकट जिला अधिकारी की अनुमति के बिना अवैध रूप से संचालित आरजेबी कंपनी का हॉट मिक्स प्लांट सीज कर दिया गया है। बताया कि यह हॉट मिक्स प्लांट पिछले 2 माह से बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था। इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार सतपुली सुविधा डोभाल और सर्वेक्षक, खनन विभाग बालकृष्ण बहुगुणा भी शामिल रहे।