Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Mar 2023 9:31 am IST

मनोरंजन

Box Office Report: सौ करोड़ी क्लब में शमिल हो सकती है 'तू झूठी मैं मक्कार', धीमी हुई 'पठान' की रफ्तार


हिंदी सिनेमा जगत के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। सबसे पहले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर स्पाई थ्रिलर 'पठान'  ब्लॉकबस्टर रही। वहीं अब रणबीर और श्रद्धा कपूर अभिनीति 'तू झूठी मैं मक्कार' भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी बहुत जल्द सौ करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।  

तू झूठी मैं मक्कार

बात दें कि रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म होली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी और इसने ओपनिंग डे पर ही 15.73 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर रही है। 'तू झूठी मैं मक्कार' का बीते सप्ताह का कमाई का आंकड़ा तो बेहतरीन रहा लेकिन इस हफ्ते सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई। फिल्म के बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इसने 5.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म अब तक 87.91 करोड़ का कलेक्शन किया।

पठान

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीति फिल्म 'पठान' ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया। इस फिल्म ने फाइनली ये साबित कर दिया कि शाहरुख खान ही इंडस्ट्री के बादशाह हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके बायकाट की मांग तेजी से उठी थी लेकिन इसका फिल्म के कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ा। इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए हैं। फिल्म को रिलीज हुए 50 से अधिक का समय हो गया है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 50वें दिन फिल्म ने 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कुल कमाई 540.38 करोड़ रुपये हो गई है।