बागेश्वर: कपकोट नगर पंचायत के गठन के नौ वर्ष बाद भवन मिलने जा रहा है। भराड़ी में छह कमरों के भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उद्घाटन का इंतजार है। वर्तमान में दो छोटे कमरों में सिमटा कार्यालय जल्द ही आलीशान भवन में शिफ्ट हो जाएगा। नगर पंचायत कपकोट का कार्यालय वर्तमान में दो कमरों में चल रहा है। पूर्व में जहां ग्राम पंचायत का भवन था, उसमें एक अतिरिक्त कमरा बनाकर कार्य चलाया जा रहा है। भराड़ी में बन रहे नए भवन में छह कमरे हैं। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, लेखाकार, जेई, आगंतुक कक्ष के अलावा एक सभागार का निर्माण कराया गया है। भवन में निर्माण और रंगरोगन का कार्य भी पूर्ण हो गया है।