हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई के जिला अध्यक्ष सौरभ भट्ट भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. बुद्ध पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे सौरभ भट्ट को हल्द्वानी संघर्ष समिति ने भी अपना समर्थन दिया है. सौरभ भट्ट का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की बदहाली के कारण एक शिक्षक की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग चोटिल हो चुके हैं. लेकिन निगम प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है