रुद्रप्रयागः पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश का असर साफ देखा जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ियां दकरनी शुरू हो गई हैं. गुरुवार सुबह रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के निकट बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान दरक गई और चट्टान दरकने से गिरे बोल्डरों की चपेट में दो वाहन आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह रही कि चट्टान टूटने के दौरान वाहन के अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे की कच्ची पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही हैं. ऐसे में जहां चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है, तो दूसरी तरफ परेशानियां भी बढ़ रही हैं. आज सुबह बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के निकट बदरीनाथ हाईवे पर चट्टान टूट गई. इस दौरान हाईवे पर खड़ी एक कार और ट्रक चट्टान की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए. चट्टान टूटने के कारण बदरीनाथ हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया. अभी भी लगातार बारिश जारी है. ऐसे में दिक्कतें बढ़ सकती हैं.