उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपनी खूबसूरती और काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। फैंस उर्वशी के ग्लैमरस अंदाज और उनके महंगे फैशन सेंस के दीवाने हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उर्वशी की मां मीरा रौतेला भी बेहद खूबसूरत है। हाल ही में उर्वशी ने अपनी सुपर मॉम का बर्थडे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी मॉम के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है।
उन्होंने लिखा, 'मॉम जन्मदिन मुबारक हो जब मैं आपको देखती हूं, तो मैं उस अद्भुत महिला को देखती हूं, जिनके जैसी मैं बनने की उम्मीद करती हूं, एक ऑर्डिनरी वूमेन का ब्लूप्रिंट बनाने के लिए शुक्रिया, हमारी प्रार्थना हमेशा आपकी खुशी के लिए रहेगी, आप ऐसे ही प्यार, देखभाल और अपना साथ और आशीर्वाद हम पर बनाए रखें, मेरे डैडी जी और यशराज रौतेला की तरफ से आपको जन्मदिन की अनगिनत शुभकामनाएं।' इसके साथ ही उर्वशी ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल पर ये लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी अपनी मॉम डैड के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि मीरा रौतेला बर्थडे केक काट कर रही हैं और उर्वशी बहुत प्यार से मम्मी के लिए बर्थडे सॉन्ग गा रही हैं। इस क्यूट से वीडियो में सभी एक दूसरे को केक खिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं।