देहरादून हरिद्वार पुलिस गम्भीर आरोपो से तो दो चार हो रही थी। अब एसएसपी हरिद्वार ने अपने ही गनर विकास बलूनी को निलंबित कर दिया है। आदेशो में लिखा है।निलंबन पत्र के आदेश में गम्भीर आरोप है। सूत्रों की माने तो बीते दिनों ज्वालापुर इलाके में एसटीएफ द्वारा हुई कारवाई में कॉल रिकॉर्ड के आधार पर ये कारवाई हुई है। मामले की जांच एसएसपी ने सीओ रुड़की को सौपी है। एक सप्ताह में सीओ को जांच सौपनी है।