Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 8:00 am IST

जन-समस्या

शक्तिमान यूनियन ने खनन बंद रखने का किया ऐलान, जानिए कारण


चम्पावत: क्रशर की आईडी लॉक होने के बाद खनन कार्य प्रभावित हो गया है। अब शक्तिमान यूनियन ने खनन बंद रखने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि अन्य जगहों से ओवरलोड माल क्रशर में गिराया जा रहा है, जबकि शारदा का उपखनिज आईडी लॉक होने का हवाला देकर नहीं लिया जा रहा है। शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने बताया कि वह लोग रोजगार को लेकर परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार कोराबारियों की बैठक बुलाई गई है जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 21 फरवरी तक के लिए खनन बंद रखने पर सहमति बनी है। इधर, डीएलएम हरीश पाल का कहना है कि आईडी लॉक होने से कई रूकावटें आई हैं। बताया कि करीब तीन सौ वाहन ही इस समय नदी में चल पा रहे हैं जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है।