राष्ट्रीय आदर्श पार्टी ने शनिवार को सीईओ के खिलाफ मयूर विहार स्थित कार्यालय में प्रदर्शन किया।उन्होनें सीईओ पर फीस नियंत्रण और स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस कटारिया ने कहा कि जब से कोरोना कॉल शुरू हुआ है तब से वर्तमान तक निजी स्कूल फीस के नाम पर अभिभावकों का मनमाने ढंग से उत्पीड़न कर रहे हैं। सरकार और कोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक फीस पर नियंत्रण नहीं हो पाया। उन्होनें आरोप लगाया कि शिकायत और सबूतों के बावजूद सीईओ स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होनें सीईओ को हटाने की भी मांग की। प्रदर्शन में संजय कुमार, अश्वनी सिंह, राकेश कुमार, विवेक कुमार, लक्ष्मी सिंह, राधा खत्री, राजू चौधरी और अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।