चमोली में आई आपदा को आज 17 दिन बीत चुकें है । रेस्क्यू टीमें मलवा हटाने का काम कर रही है । बता दें, कि अब तक मानव अंग समेत चमोली आपदा में कुल 70 शव बरामद किए जा चुके है , जिसमें से 16 शव तपोवन सुरंग से मिले है । लिहाज़ा 134 लोग अभी भी लापता हैं बताएं जा रहे है । गौर करने वाली बात यह है कि मंगलवार की सुबह से ही तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का काम जारी है।