DevBhoomi Insider Desk • Tue, 28 Dec 2021 11:52 am IST
भूस्खलन से कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे खोह नदी में समाया, बंद हुई गढ़वाल की लाइफ लाइन
पहाड़ की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-534 बीते देर रात कोटद्वार दुगड्डा के बीच बाधित हो गया. जिस कारण पहाड़ का संपर्क मैदानी क्षेत्र से टूट गया. मार्ग बाधित होने से पौड़ी मुख्यालय, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट लैंसडाउन, पौड़ी, श्रीनगर व बदरीनाथ का संपर्क कोटद्वार से टूट गया है. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 कोटद्वार दुगड्डा के बीच खोह नदी में समा गया है. तीन साल पहले भी भूस्खलन के कारण यहां ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी. इस बार फिर बीती रात भूस्खलन के कारण सड़क नदी में समा गई है. इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकरियों की लापरवाही के कारण विगत 3 वर्षों से अभी तक सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया. इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग का बचा हुआ हिस्सा भी बीती रात को नदी में समा गया. राजमार्ग के अधिकारी मार्ग को खोलने के प्रयास में जुटे हुए हैं.