Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Jul 2022 1:41 pm IST


तबादला प्रक्रिया से बाहर रहेंगे अटल उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षक


शासन की ओर से अटल उत्कृष्ट स्कूलों में तैनात शिक्षकों को तबादला प्रक्रिया से मुक्त कर दिया गया है. अपर शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य निर्बाध रूप से बनाए रखने के लिए इन स्कूलों में रिक्त पदों के सापेक्ष स्क्रीनिंग परिक्षा से चयनित शिक्षकों को छोड़कर पहले से कार्यरत शिक्षकों को स्थानांतरण से मुक्त रखा जाए. यह निर्णय चयन समिति पर छोड़ा गया है. इस आदेश के बाद प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य कर्मचारी वार्षिक तबादला एक्ट से बाहर रहेंगे. अपर सचिव शिक्षा के अनुसार इस प्रकरण पर बहुत मंथन करने के बाद निर्णय लिया गया है कि उत्कृष्ट स्कूलों के शिक्षक अनिवार्य तबादलों में शामिल नहीं होंगे. इन स्कूलों के शिक्षकों के मात्र अनुरोध के आधार पर ही तबादले के लिए किए गए आवेदनों पर ही विचार हो सकता है.