Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 7:00 pm IST

अपराध

बैचमेट ने ही आत्महत्या करने पर किया था मजबूर, सुसाइड नोट के आधार पर आईआईटी बॉम्बे छात्र गिरफ्तार...


आईआईटी बॉम्बे के दलित छात्र दर्शन सोलंकी की आत्महत्या के मामले मुंबई पुलिस की एसआईटी ने उसके एक बैचमेट को गिरफ्तार कर लिया है। 

बैचमेट अरमान खत्री पर सोलंकी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। दरअसल, अरमान खत्री नाम का यह आरोपी छात्र और सोलंकी हॉस्टल के एक ही फ्लोर पर रहते थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, एसआईटी को 3 मार्च को बरामद एक कथित सुसाइड नोट में सोलंकी ने उल्लेख किया था कि, अरमान ने मुझे मार डाला है। 

बता दें कि, गुजरात के अहमदाबाद निवासी और बीटेक (केमिकल) कोर्स के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट दर्शन सोलंकी ने इस साल 12 फरवरी को आईआईटी बॉम्बे के एक हॉस्टल की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। महाराष्ट्र सरकार ने सोलंकी की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।