खाकी वर्दी पहनकर समाज के लिए कुछ बेहतर करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। पुलिस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल कितने पदों पर भर्ती होगी और भर्ती का प्रोसेस क्या है, इस संबंध में हर जानकारी पाने के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। पुलिस विभाग में जल्द ही 197 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए विभाग के द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को अधियाचन भी भेजा गया है। इन दिनों हर विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं, इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही आयोग द्वारा पुलिस विभाग में खाली पड़े पदों को भरने का प्रोसेस भी शुरू कर दिया जाएगा। इसे लेकर जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने की उम्मीद है।