Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 1:00 pm IST


मां पूर्णागिरि धाम में विकास कार्यो का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी डीएम, दिए अहम निर्देश


पूर्णागिरि (चंपावत) :  मां पूर्णागिरि धाम में विभिन्न विकास कार्यों और मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को प्रभारी डीएम हेमंत कुमार वर्मा ने मंदिर समिति और विभागीय अधिकारियों के साथ ककराली गेट से पूर्णागिरि धाम तक विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।प्रभारी डीएम वर्मा ने मंदिर समिति एवं अधिकारियों के साथ पूर्णागिरि धाम स्थित मंदिर समिति कार्यालय में बैठक की। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने विभिन्न समस्याओं के साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए मार्च 2023 में होने वाले मां पूर्णागिरि मेले से पूर्व सभी कार्यों को पूर्ण कराने की मांग की। प्रभारी डीएम ने बताया कि क्षेत्र में मानसून काल में हुए नुकसान के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत के लिए लोनिवि एवं अन्य विभागों को आपदा निधि से 63 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली आदि की समस्याओं पर भी चर्चा की गई।