Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 8 Aug 2021 7:00 am IST


ट्रक ने बाइक सवार एसोसिएट्स प्रोफेसर को कुचला, मौत


काशीपुर। सरिये से भरे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एसोसिएट प्रोफेसर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। सहारनपुर रोड, छुटमुलपुर हरिद्वार निवासी अमन मित्तल (33) पुत्र अरविंद मित्तल पिछले दस माह से यहां मानपुर रोड स्थित विश्वनाथ कालोनी में परिवार के साथ किराये के मकान में रहते थे। वह जसपुर रोड पर ग्राम बक्सौरा स्थित ग्लोबल फार्मेसी रिसर्च इंस्टीट्यूट में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। शनिवार की सुबह वह बाइक से इंस्टीट्यूट जा रहे थे।