Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 11:00 pm IST

राजनीति

महाराष्ट्र : अमृता फडणवीस को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा, पति देवेन्द्र ने कहा- नहीं दिया था आवेदन...


महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दे दी गयी है। उनके लिए ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन भी आवंटित किया गया है।

दरअसल, गृह विभाग के खुफिया विभाग ने खतरे के मद्देनजर वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। पहले उनके पास एक्स श्रेणी की सुरक्षा थी। इधर पत्नी को  प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि, अमृता फडणवीस ने सुरक्षा बढ़ाने को लेकर या ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन के लिए किसी भी तरह का आवेदन गृह मंत्रालय ऑफिस में नहीं दिया था। खतरे की आशंका के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली कमेटी ने सुरक्षा दी है। 

गौरतलब है कि, शिंदे सरकार ने पिछले महीने तगड़ा झटका देते हुए महा विकास अघाड़ी गठबंधन के 25 नेताओं की सुरक्षा हटा दी थी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की सुरक्षा बरकरार रखी गई है। जिसके बाद सियासत गर्म हो गयी थी।