भोजपुरी अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा की जोड़ी इंडस्ट्री की टॉप जोड़ियों में गिनी जाती है। लोग इस कपल पर जमकर प्यार लुटाते हैं। बिग बॉस में बनी ये लाइफटाइम जोड़ी काफी पॉपुलर है। दोनों पति पत्नी अक्सर साथ में सोशल मीडिया पर रील्स और फोटोज शेयर करते रहते हैं। बता दें कि गणपति उत्सव के मौके पर एक्ट्रेस ने लाल बागचा राजा के दर्शन कर खुशखबरी की बात इंटरनेट पर साझा की थी, जिसके बाद फैंस उनकी प्रेग्नेंसी की बात करने लगे थे।
वहीं अब उनके हसबैंड विक्रांत सिंह ने भी एक इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है। एक बातचीत में विक्रांत सिंह ने सबसे पहले मोनालिसा की प्रेग्नेंसी कयासों पर विराम लगाया कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं और वो पोस्ट गणपति बाबा के दर्शन की थी, जो कोरोना काल के बाद दो साल बाद हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि 'हम फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं, जब भी ऐसा कुछ होगा तो हम जरूर शेयर करेंगे।'