Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 8:44 am IST

अंतरराष्ट्रीय

30 एमक्यू-9बी प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन करेगा LOC की निगरानी, जानिए क्या है इसकी खाशियत...


तीन अरब डॉलर से अधिक की लागत से बने 30 एमक्यू-9बी प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन खरीदने को लेकर भारत की अमेरिका के साथ बातचीत अंतिम चरण में है।

दरअसल, 30 एमक्यू-9बी प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में अपने निगरानी तंत्र को मजबूत करेगा। बता दें कि, एमक्यू-9बी ड्रोन एमक्यू-9 ‘रीपर’ का एक प्रकार है, जिसका इस्तेमाल हेलफायर मिसाइल के उस संशोधित संस्करण को दागने के लिए किया गया था। जिसने पिछले महीने काबुल में अल-कायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया था। 

रक्षा प्रतिष्ठान के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षा क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ के बनाए गए ड्रोन की नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच सरकारी स्तर पर खरीद के लिए बातचीत चल रही है।