Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Oct 2022 10:22 am IST


हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों ने गंवाई जान


हरिद्वार: ज्वालापुर के रिहायशी इलाके से होकर गुजरने वाली रेल की पटरी आए दिन लोगों के लिए मौत की पटरी साबित हो रही है. दिल्ली से हरिद्वार आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.  बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र में पड़ने वाले कब्रिस्तान के पीछे से होकर रेलवे लाइन जाती है. इस रेलवे लाइन के दोनों तरफ घनी आबादी है. रेलवे द्वारा पटरी के दोनों तरफ कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते आए दिन इस क्षेत्र में लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. दिल्ली से हरिद्वार आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह (SHO GRP Anuj Singh) ने आसपास के इलाके में लोगों से शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.