Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 6:07 pm IST


भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की तैयारी पूरी : एसएसपी


विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब, नकदी के खिलाफ अभियान, आचार संहिता के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किए जा रहे हैं। असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि चुनाव के तहत अवैध सामग्री के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने की संभावनाओं के चलते शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है। बताया कि 8 जनवरी को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कई कार्रवाई की जा चुकी है। 31 जनवरी तक पुलिस ने अवैध शराब के 24 मामले पंजीकृत कर 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे करीब 178 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 6 पेटी देशी शराब और 64 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। एनडीपीएस एक्ट में भी इस अवधि में 3 मामले पंजीकृत कर एक किलो 816 ग्राम चरस बरामद की है। कोरोना संक्रमण के उल्लंघन करने के मामले में बिना मास्क के 545 चालान कर 2 लाख 72 हजार 500 रुपये और शारीरिक दूरी के तहत 8501 चालान कर 8 लाख 50 हजार 100 रुपये का संयोजन पुलिस ने एकत्रित किया है।