Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 10:30 pm IST

मनोरंजन

Ayushmann Khurrana के फैन ने 'पठान' को बताया बेकार, 'एन एक्शन हीरो' को देखने की अपील की


बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान की एक्शन फिल्म 'पठान' इस समय दुनियाभर में  छाई हुई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कारोबार करने के साथ ही देश-दुनिया में फैले फैंस के दिलों पर भी राज कर रही है। वहीं अभी भी बहुत से लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर 'पठान' को ट्रोल करने में लगे हैं। हाल ही में एक फैन ने 'पठान' को बेकार बताते हुए लोगों से आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' देखने की अपील की है। फैन की इस अपील पर आयुष्मान खुराना भी सोशल मीडिया यूजर को रिप्लाई देने से खुद को रोक नहीं पाए।
आपको बता दें कि यूजर ने लिखा, 'पठान को छोड़ो, नेटफ्लिक्स पर एन एक्शन हीरो देखो। स्टोरी डायलॉग्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और इंडियन न्यूज चैनल्स की रिपोर्टिंग की सच्चाई....। आयुष्मान खुराना ने कमाल कर दिया, लेकिन अर्णब की मिमिक्री करने वाला शख्स मेरा फेवरेट रहा।' अपने फैन के इस पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने रिएक्ट किया और यूजर को नसीहत दी। अभिनेता ने लिखा, 'एन एक्शन हीरो को अपना प्यार देने के लिए शुक्रिया, लेकिन पहली वाली लाइन को हटाया जा सकता था। मैं खुद शाहरुख खान का बड़ा फैन हूं।' एक्टर के इस रिप्लाई को देखकर सभी लोग उनके इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना का ये ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है।