कनखल क्षेत्र के प्रेमनगर आश्रम चौक के पास पौड़ी गढ़वाल के गवईंसोत कोटद्वार की रहने वाली महिला से चेन लूटने वाले आरोपी बाइक सवार के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जल्द पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है। गत चार अगस्त को महिला के गले से बाइक सवार युवक चेन झपटकर फरार हो गया था। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चेन स्नेचर की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें कार्य कर रही है।