दुनिया भर के सिनेमाघरों में इन दिनों 'पठान' ही छाया हुआ है। वहीं फिल्म के लेखक श्रीधर राघवन को लगता है कि वह शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत एक्शन ड्रामा के केवल एक हिस्से का श्रेय ले सकते हैं। यश राज के स्पाई वर्ल्ड की इस फिल्म को लेकर फैंस खासे एक्साइटेड हैं कि अब आगे क्या होगा क्योंकि यह 'पठान' को साल 2019 में आई ऋतिक और टाइगर की 'वॉर' के कैरेक्टर्स से जोड़ती है।
श्रीधर ने एक बातचीत में साझा किया कि फिल्म में कहानी और कैरेक्टर्स को स्थापित करने के लिए फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद और निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ सहयोग किया। उन्होंने कहा 'पठान' के साथ, उनकी भागीदारी अधिक थी क्योंकि वह शुरू से ही इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े हुए हैं। राइटर ने बताया कि 'पठान', 'टाइगर' और 'वॉर' यूनिवर्स में पेश किए गए कैरेक्टर्स हमेशा भविष्य की फिल्मों में एक साथ लौट सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं। बता दें कि शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' बीते 25 जनवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।