शाओमी ने अपनी लैपटॉप सीरीज एमआई 14 (आईसी) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. लैपटॉप सिल्वर रंग में होगा और इसकी शुरुआती कीमत 43,999 रुपये है.
इस नोटबुक में यूएचडी ग्राफि क्स 620 के साथ 1.6 गीगाहार्ट्ज इंटेल कोर आई5-10210यू क्वैड-कोर प्रोसेसर है और इसमें आठ जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ एनविडिया जी फोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स भी इसमें जोड़ सकते हैं. नोटबुक का वजन 1.5 किलोग्राम है. इसमें 720 पिक्सल एचडी वेबकैम है और यह विंडो 10 होम एडिशन पर चलता है.