Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 12:56 pm IST

राजनीति

स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित होंगे उत्तराखंड के गांव


पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को पंचायतीराज निदेशालय, डांडालखौड में पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. पंचायती राज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य में पर्यटकों की संख्या में हर साल लगातार इजाफा हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में कार पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण पर्यटन स्थलों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में सतपाल महाराज ने प्रत्येक जिला पंचायत, पर्यटन स्थलों के समीप स्थान चिन्हित करते हुए 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से वहां कार पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.