Read in App


• Thu, 29 Feb 2024 4:55 pm IST


क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में उपनल ने बिग बॉर्डर को हराया


नई टिहरी। कोटी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मैच में टीएचडीसी उपनल की टीम ने बिग बॉर्डर को हराकर जीत की शुरुआत की। प्रतियोगिता में कुल 26 टीमें प्रतिभाग कर रही हैैं। लीग राउंड के आधार पर चार सर्वश्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। क्लब के संयोजक कुलदीप पंवार ने बताया कि 13 साल बाद कोटी में क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। प्वाइंट टेबल की चार बेहतर टीमें सेमीफाइनल में जाएगी। पहले दिन टीएचडीसी उपनल की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 136 रन बनाए। जिसमें वीरेंद्र ने 37, राहुल ने 24 रनों की पारी खेली।लक्ष्य का पीछा करते हुए बिग बॉर्डर की टीम 109 पर ऑलआउट हो गई। उपनल की ओर से हिमांशु ने चार विकेट लिए।