Read in App


• Sat, 12 Jun 2021 3:21 pm IST


रिक्शा स्टेंडों का पारंपरिक शैली में होगा विकास


नैनीताल-विधायक संजीव आर्य ने कहा कि नैनीताल के सौंदर्यीकरण एवं विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में अभी काफी कार्य होने बाकी हैं। शुक्रवार को विधायक आर्य ने मल्लीताल में रिक्शा स्टेंडों का पारंपरिक शैली में विकास योजना के शिलान्यास पर यह बात कही। रिक्शा स्टेंडों के सौंदर्यीकरण कार्य में पर्यटन विभाग जिला योजना से 30 लाख रुपये खर्च करेगा।