Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jan 2022 2:17 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

प्रशांत महासागर में फटा ज्वालामुखी


दक्षिण प्रशांत महासागर में हाल ही में समुद्र के अंदर एक भयानक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ. जिससे निकला धुआं 22 किलोमीटर ऊपर तक गया. विस्फोट इतना तेज था कि उससे निकलने वाली शॉकवेव से 4 फीट ऊंची सुनामी आ गई. यह नजारा अंतरिक्ष से भी दिखाई दिया. धरती की मॉनिटरिंग करने वाले सैटेलाइट्स ने इस विस्फोट को कैद किया.इस ज्वालामुखी का नाम है टोंगा यह ज्वालामुखी हुंगा टोंगा-हुंगा हापाई द्वीप पर स्थित है. जिसे सबसे पहले GOES वेस्ट अर्थ ऑब्जर्विंग सैटेलाइट ने देखा. इस सैटेलाइट को अमेरिका का नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) संचालित करता है. सैटेलाइट ने देखा कि विस्फोट के बाद राख और धुएं का तेज गुबार आसमान की ओर उछला. इसके साथ ही एक गोलाकार शॉकवेव तेजी से समुद्र में फैला. यहां भी मशरूम जैसी आकृति बनी थी, जैसी हिरोशिमा-नागासाकी परमाणु बम के समय बनी थी