Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 4:35 pm IST


26 सितंबर को एनआईटी उत्तराखंड का दीक्षांत समारोह, धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि


26 सितंबर को एनआईटी उत्तराखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. जिसके लिए एनआईटी प्रशासन अपनी तैयारियों को फाइनल टच दे रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि होंगे. समारोह में 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा. ये सारे गोल्ड मेडल संस्थान के बीटेक और एमटेक के टॉपर छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे. आपको बता दें कि इससे पूर्व एनआईटी श्रीनगर का दीक्षांत समारोह कोविड के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था. 26 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह को एनआईटी प्रशासन भव्य रूप देने जा रहा है. समारोह में डिग्री लेने वाले छात्रों को भारतीय पहनावे का ड्रेस कोड दिया गया है।