सोशल मीडिया पर एक टीवी एंकर की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में BBC प्रस्तोता टिम विलकॉक्स एक लाइव ब्रॉडकास्ट के कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख हर कोई हैरान है।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान BBC प्रस्तोता टिम विलकॉक्स डेस्ट के ऊपर पैर रखकर अपना फोन चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान बीबीसी संवाददाता रॉस एटकिन डाउनिंग स्ट्रीट से लाइव रिपोर्ट कर रहे थे कि कितने केंद्रीय मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं। तभी अचानक कैमरा स्टूडियो में कट हो गया और इसमें आराम करते विलकॉक्स नज़र आए गए। बता दें कि टिम विलकॉक्स की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
देखें...