Read in App

Surinder Singh
• Sun, 4 Apr 2021 3:44 pm IST


उत्तराखंड जनसेवा मंच करेगा लोगों की हेल्प , मंच ने की वेबसाइट लॉन्च



उत्तराखंड जनसेवा मंच की ओर से प्राइवेट-पब्लिक सभी तरह के लोगों की हेल्प के लिए उत्तराखंड जन-सेवा मंच का गठन किया गया है। रविवार को इसके लांचिंग अवसर पर इस मंच को आगे विस्तार दिए जाने की बात कही गयी। रविवार को चकराता रोड स्थित होटल रमाडा में आयोजित इस कार्यकम में मंच के अध्यक्ष और पूर्व वन प्रमुख जयराज ने बताया कि ये एक ऐसा मंच है जो ऐसे लोगों के हेल्प करेगा जो बार-बार विभागों के चक्कर काट कर थक चुके हैं बावजूद इसके उनके काम नही हो पाते। ये सभ्य समाज का एक ऐसा मूवमेंट है जो गवर्नेन्स को सुधारने की दिशा में काम करेगा और सरकार के साथ सहयोग करते हुए काम करेगा। इस मंच में किसी भी सेक्टर के लोग जुड़ सकते हैं। जल्द ही इसका विस्तार होगा।  इस मौके पर आईजी पुष्पक ज्योति , श्रद्धा जयराज, सोनिया आनंद, डॉ स्वदेश बंसल, आशीष गर्ग, अनुराग, अनुराधा, डॉ रेणु आदि उपस्थित थे। 

ये है जुड़ने का तरीका
इस मंच से जुड़ने के लिए गूगल पर उत्तराखंड जनसेवा मंच लिख कर भी सर्च किया जा सकता है। कहा कि ये एक निशुल्क मंच है। इससे अधिक से अधिक संख्या में जुड़े। साथ ही इसकी वेबसाइट के जरिये मंच से जुड़ सकते हैं।

ये है वेबसाइट
www.uttarakhandjanseva.com