बनबसा। बनबसा पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा है। संबंधित के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने ये कार्रवाई की है। कच्ची शराब के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय कुमार निवासी वार्ड 5 नई बस्ती, मीना बाजार बनबसा के रुप में हुई है। टीम में हेड कांस्टेबल सूर्य प्रकाश व सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।