अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो देखो आ गईं शाइन की 100 !
आ गई है प्रदेश की सबसे किफायती और ईंधन की बजत वाली मोटर साइकिल ।जी हां सहारनपुर स्थित safson होंडा शोरूम पर होंडा साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने शनिवार को शाइन 100 लॉन्च किया । कंपनी ने अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाते हुए 12 पेटेंट एप्लीकेशन के साथ शाइन 100 को विकसित किया है।